छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार स्टेशन पर अपार भीड़ उमड़ी, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था से पूरा माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। भीड़ नियंत्रण में कटिहार ईस्ट पोस्ट में पदस्थापित आरपीएफ की एक महिला अधिकारी मुक्ति शील ने लेडी सिंघम के रूप में अद्भुत साहस और संयम का परिचय देते हुए अकेले ही स्थिति को संभाल लिया।
जहां कई पुरुष अधिकारी और जवान ड्यूटी पर मौजूद थे, वहीं rpf की उस जांबाज महिला अधिकारी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने किसी भी महिला यात्री को परेशान नहीं होने दिया और पूरे समय मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई।
उनके कार्य की यात्रियों और स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। वहीं रेल प्रशासन ने भी उनकी तत्परता और जिम्मेदारी की प्रशंसा की, जिससे छठ पर्व के दौरान रेल परिचालन पूर्णतः सामान्य और शांतिपूर्ण बना रहा। वही कटिहार में महापर्व के मौके पर गंगा स्नान हेतु उमरी भीड़ नियंत्रण में रेल प्रशासन मk अलावा आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और जवानों के साथ जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका रही।
















