कटिहार जिला के मनिहारी के दिलारपुर ग्राम में लगी भयंकर आग से पीड़ित तीस परिवारों के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा तात्कालिक राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री में तिरपाल, हाइजीन किट, वस्त्र, सुखा अनाज एवम बिस्किट आदि वितरित किए गए। ग्रामीणों को आग से बचने हेतु सावधानी बरतने की टिप्स देकर जागरूक भी किया गया । इन बातो की जानकारी
रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल चमरिया ने दी