Home Uncategorized बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र आपसी प्रेम एवं भाईचारे का महापर्व ईद  हर्षोल्लास...

बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र आपसी प्रेम एवं भाईचारे का महापर्व ईद  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

55
0

चांद दिखते ही पूरा वातावरण खुशी के रंग में सराबोर हो गये। चांद दिखाई दिये जाने के साथ ही ईद मुबारक हो के बोल फिजां में गूंजने लगी। लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार करते दिखे। ईद की नमाज अदा करने के लिए  ईदगाहों और मस्जिदों की ओर निकल पड़े। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दिए।  गांव से लेकर शहर तक सभी जगह ईद की मुबारकबाद, ईदगाह में इमाम मौलाना ने सुबह आठ बजे ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई।
इमाम साहब की अगुवाई में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। ईदगाहों तथा मस्जिदों में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
  क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर कहीं 7:00 तो कहीं 7:30 बजे कहीं 8:00 लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके अलावा आबादपुर, तेलता, विघोर हाट ,इमादपुर, मौलना पुर, शिवा नंदपुर, इमादपुर, बारसोई बाजार, आजमनगर, बलरामपुर, कदवा,सहित  क्षेत्र के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में अदा की गयी। अनुमंडल प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। विभिन्न चौक चौराहों पर तथा ईदगाहों के इर्द-गिर्द पुलिस के जवान तथा चौकीदार दफादार तैनात किए गए थे। जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी। ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इस के लिए  प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गये थे। भाकपा माले विधायक दल  नेता महबूब आलम ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है  ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं एवं करुणा एकजुट और शांति की भावना को और फैलाए सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें ईद मुबारक,। सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि ईद उल फितर हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह एवं असगर आजम ईद की मुबारकबाद। बेलवा डांगी पंचायत के मुखिया असहाब  आलम ने भी ईद उल फितरत की मुबारकबाद दी है।देशभर में अदा की गई नमाज लोगों ने एक दूसरों को दी मुबारकबाद। ईद का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है नमाजियों से गुलजार नजर आया ईदगाह एवं मस्जिद में नमाज अदा की गई। एसडीएम दीक्षित श्वेताम डीएसपी अजय कुमार डीसीएलआर सुश्री प्रियंका थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार
  सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी ईद को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण करते रहे । सुरक्षा को लेकर चौक चौराहा पर भी पुलिस बल की तैनाती । ईद शांतिपूर्ण संपन्न।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here