Home Uncategorized चैती नवरात्रा: पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

चैती नवरात्रा: पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

45
0

चैती नवरात्रा के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा पाठ के मंत्रों से जहां वातावरण भक्तिमय होने लगा है, वही भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है। गेड़ाबाड़ी बाजार समीप दुर्गा मंदिर में पूरे अनुष्ठान के साथ तीसरे दिन चंद्रघंटा रूप की पूजा अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां जो भी भक्त सच्चे दिल से मनोकामना लेकर आते हैं उनके ऊपर मां की कृपा अवश्य होती है। और यहां मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर के पुजारी ने आगे बताया कि चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन अगले स्वरूप चंद्रघंटा का संबंध उनके द्वारा चंद्रमा को धारण को है। कहा कि इन पर्व के दौरान प्रकृति अपने सोम्य स्वरुप में रहती है। व्यक्ति के तन मन में नवीन ऊर्जा का संचार कर सकती है। वहीं संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। नवरात्र को लेकर मंदिर से लेकर घरों तक लोग श्रद्धा व आस्था में डूबते नजर आ रहे हैं। वहीं चैती नवरात्रा को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री एवं फलों की बिक्री बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here