कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ शांति व सौहार्द भरे माहौल में मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अपने निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी। नमाजी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़े-बूढ़े के साथ-साथ युवा के साथ-साथ बच्चे ईद को लेकर अतिउत्साहित नजर आये। बाहर हो या घर बस सभी ईद की बधाई दे रहे थे। ईद की नमाज के पहले मूसापुर ईदगाह में मौलाना ने अपने बयान में कहा कि रमजान उल मुबारक इबादतों का महीना है। खास तौर पर यतीम और कमजोरों के साथ नरमी और उसके साथ भलाई करने का महीना होता है जो हमसे जुदा हो गया। गुरुवार की सुबह होते ही बच्चे और नौजवान ईद के खुशी के मारे झूम उठे और नहा धोकर इत्र की खुशबू लगाकर व नये परिधान पहन कर ईदगाह व मस्जिदों की ओर बढ़ चले। ईद-उल फित्र के नमाज के बाद अकीदतमंदों ने आपसी भाई चारगी व सही राह पर चलने के अलावा अपने मुल्क में अमन-चैन बरकरार रहे इसके लिए भी खुदा से दुआ मांगी। जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा करने आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर भी प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गये हैं। बीडीओ, सीओ अंजू कुमारी, थाना अध्यक्ष आलोक राय एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ईद को लेकर क्षेत्र में गस्त करते व मुस्लिम भाईयों को ईद मुबारकबाद की बधाई दी।