Home #Desh#videsh स्टॉप-स्टॉप-स्टॉप…’ रनवे पर आमने-सामने आ गए दो प्लेन, हलक में अटक गई...

स्टॉप-स्टॉप-स्टॉप…’ रनवे पर आमने-सामने आ गए दो प्लेन, हलक में अटक गई यात्रियों की सांसें

48
0

2024 के आखिरी सप्ताह में हुए दो विमान हादसों से पूरी दुनिया अवाक है। वहीं अब अमेरिका के लॉज एंजेलिस में एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया।
यह घटना उस वक्त की है, जब एयरपोर्ट पर टेक ऑफ कर रहे एक प्लेन के सामने दूसरा प्लेन आ गया। दोनों विमानों को करीब आता देख अधिकारियों की सांस थोड़ी देर के लिए अटक गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खिलाड़ियों को ले जा रहा था विमान
यह घटना शुक्रवार शाम 4:20 बजे की है। एम्ब्रेयर ई135 चार्टर जेट वॉशिंगटन से गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम को लेकर अभी लैंड ही हुआ था और एयरपोर्ट के गेट पर पार्क होने जा रहा था।
तभी डेल्टा एयरलाइन की कॉमर्शियल फ्लाइट दूसरे रनवे से टेक ऑफ करने लगी। दोनों विमान एक-दूसरे से टकरा न जाएं, इसलिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत चार्टर जेट को रुकने को कहा। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से आवाज आई- रोको, रोको, रोको।
एजेंसियां कर रहीं जांच
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि एम्ब्रेयर ई135 को दूसरी फ्लाइट के टेक ऑफ के वक्त रुकने को बोल दिया गया था। उन्होंने कहा कि जेट ने रनवे के एज लाइन को पार नहीं किया था। हालांकि इस मामले में अब एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।
यूट्यूब पर एयरलाइन वीडियो चैनल द्वारा लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग करने वाले विमानों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है। इसी स्ट्रीमिंग के दौरान यह वीडियो सामने आया। इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का लाइन ऑडियो भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here