रविवार कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूम धाम से हर्षोल्लास वातावरण में समाजसेवी कुमार देवेंद्र मोहन सिंह एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया। मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बाबा साहेब के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के द्वारा लिखी गई संविधान पर ही देश चल रहा है। विकाश पासवान, नारायण झा,राहुल मालाकार,धर्मेंद्र मालाकार,नीरज पासवान,बाबुल पासवान,नोसाद आलम,सुरज कुमार सिंह,विवेक कुमार सिन्हा,करुणाकर झा आदि मौजूद थे।