आज व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों का आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्यायालय के सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के दिनांक 16 जनवरी 2025 से अपने चार सुत्री मांगों को लेकर उद्घोषित हड़ताल को समर्थन देते हुए व्यवहार न्यायालय कटिहार में सभी एकजुट होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ सभी कर्मचारियों द्वारा श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कटिहार को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर अध्यक्ष बिजय कुमार मिश्रा, सचिव अविनाश कुमार सहित रमन कुमार पाठक, सत्यजीत कुमार, रमेश कुमार, रजनीश, उत्तम, मनीष, बिशाल दयाल, प्रेम प्रकाश, अमितेश कुमार, कुनाल, रंजीत सिन्हा, दीपक चौरसिया, अजय, राजेश, आशीष टुडु, दीपक आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
















