Home #Katihar rail mandal कटिहार रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल पल्सर बाइक पे दिखेंगे गश्त...

कटिहार रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल पल्सर बाइक पे दिखेंगे गश्त करते हुए

52
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल प्रशासन द्वारा नए 42 पल्सर बाइक प्रदान की गई । जिसे मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेल परिसर से डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार को 22 पल्सर बाइक और एनजेपी को 20 पल्सर बाइक प्रदान की गई है । यह सभी बाइक अलग-अलग पोस्ट में जरूरत के अनुसार दी गई है। जबकि इसके पूर्व भी रेलवे सुरक्षा बल को रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-अलग पोस्ट में पोस्ट के अनुसार जरूरत के मुताबिक बाइक और बस प्रदान की गई है । जिससे किसी भी घटना पर रेलवे सुरक्षा बल के टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच सके। इससे निश्चित तौर पर इसके बाद अनुसंधान कार्य में भी तेजी आएगी और दुर्घटनास्थल पर द्रुत गति से रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंचेगी।
डी आर एम श्री कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जिस दिशा में वे शुरू से ही अग्रसर रहे है। मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, आरपीएफ कमांडेंट प्रभारी सह सहायक कमांडेंट आरपीएफ फरीद अहमद, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित सभी रेल अधिकारी व दर्जनों सुरक्षा के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here