Home Uncategorized कटिहार के मनिहारी में बड़ा हादसा, आग में झुलसकर तीन वर्षीय बच्ची...

कटिहार के मनिहारी में बड़ा हादसा, आग में झुलसकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत सहित तीन बच्चों की आग में घायल होने से  मचा कोहराम

55
0

बिहार के कटिहार जिला के मनिहरी थाना छेत्र के अलीनगर दियरा में जहां आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। अगलगी की घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक बालक और  महिला गंभीर रुप से घायल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग के चिंगारी एक घर से लगभग दो दर्जनों से अधिक घर में आग फैल गया और पूरी तरह स्वाहा हो गया। वहीं लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं मनिहरी प्रखंड के अलीनगर दियरा गांव में में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे गाँव घर में फैल गई। इस घटना में घर में रखा तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। वही इस आगलगी घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची उषा कुमारी की जल कर मृत्यु हो गई
मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी ने बताया कि घर में महिलाएं खाना बनाकर खेत गई थी। इसी दौरान किसी कारण राख से आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग और भयावह रूप लेती चली गई। उसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक जान माल घर में रखा कपड़ा, बर्तन, जेवरात मक्का गेंहु नेवारी सहित तकरीबन 20 लाख मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here