Home Uncategorized आजमनगर थाना मैदान में डिप्टी सीएम ने सभा को किया संबोधित, लोकसभा...

आजमनगर थाना मैदान में डिप्टी सीएम ने सभा को किया संबोधित, लोकसभा जीतने के बाद विधानसभा से पहले मिलेगी सबको पक्का मकान

40
0

मंत्री से ज्यादा हेलीकॉप्टर के तरफ लोगों की दिखी दिलचस्पी
आजमनगर थाना मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतड़ते ही मंच में गूंजने लगा अबकी बार 400 पार का नारा।
उपस्थित राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार दिलीप जायसवाल ने कहा कि 37 सीओ के लंबित मामले पर कार्रवाई की गई है, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं।

वर्ष 2019 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को अब कश्मीर में नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है

एनडीए समर्थित दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में स्टार प्रचारक बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा एक ही मंच पर दिखे जहां श्री चौधरी ने कहा कि दुलाल चंद्र गोस्वामी को एक बार फिर जीताकर संसद भवन पहुंचाना है और मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। चुनाव यहां पर दुलाल चंद्र गोस्वामी जी नहीं लड़ रहे हैं बल्कि मोदी जी के एक सिपाही हैं जो आपके बीच हैं साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में माफियाओं का खैर नहीं चाहे वह भूमि माफिया, बालू माफिया हो या शराब माफिया या तो जेल में होंगे या देश छोड़कर विदेश चले जाएंगे ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
      वहीं सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने कहा कि यह चुनाव न सरकार बदलने की है और न ही सांसद बनाने की बल्कि बिहार बदलने की है साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर भी तंज कसाते हुए 5 किलो अनाज की याद दिलाते हुए कहा आगामी 5 वर्षों तक मुफ्त में लोगों को अनाज मिलना जारी रहने की बात कही। साथ ही लोगों से कहा कि बाहरी प्रत्याशी आकर आपका वोट लेकर गायब न हो जाए इसलिए स्थानीय प्रत्याशी को वोट करने की अपील की।
      वहीं दूसरी तरफ राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा घूसखोरी पर नकेल कसने के लिए अभी तक 37 सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है यदि निस्वार्थ कार्य करना हो तो करें अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहे 5 लाख की रिश्वत नहीं 5 का जहर अपने पास रखा करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here