कटिहार रेल मंडल अंतर्गत डी आर एम कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपातकालीन स्थिति से सुरक्षित निपटने के लिए मॉक ड्रिल पर विशेष संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिस दौरान आयोजित बैठक में रेल में इमरजेंसी हालात और हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण देने आदि वीडियो कॉनफ्रेसिंग के जरिए वीडियो दिखाकर लोगों को बताया गया। जिसका ट्रायल रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर किया जाता है।
आयोजित संयुक्त बैठक में डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सहित आरपीएफ वो अन्य सुरक्षा टीम के अधिकारी और जवान मौजूद थे। संयुक्त मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थति में रेलवे आपदा प्रबंधन टीम, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन मिलकर त्वरित रूप से कार्य करके अधिक से अधिक जीवन को बचाकर जानमाल की क्षति को कम करना होता है। मौके पर वाणिज्य अधिकारी कुमार जितेंद्र सिंह सहित सभी वरीय और कनिय रेल अधिकारी मौजूद थे।
















