Home #Katihar rail mandal एन एफ रेलवे ईम्पलाई यूनियन कटिहार का 27 का 2वार्षिक मंडल परिषद...

एन एफ रेलवे ईम्पलाई यूनियन कटिहार का 27 का 2वार्षिक मंडल परिषद की बैठक संपन्न

31
0

एन एफ रेलवे ईम्पलाई यूनियन कटिहार का 27 का 2वार्षिक मंडल परिषद की बैठक शुक्रवार को स्थानीय प्रवर रेलवे संस्थान कटिहार में संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ मुख्य रूप से यूनियन के लोकप्रिय महामंत्री मुनींद्र सैकिया मौजूद थे।
यूनियन के महामंत्री मुनींद्र सैकिया ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की यह बैठक चुनाव के उपरांत प्रथम बैठक है । जिसमें यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव में इंप्लॉई यूनियन के प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद आने वाले चुनौतियां को आगे किस तरह सामना करना है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया गया। वही इसके अलावा ओपीएस लागू करने के साथ एनएफआईआर के संकल्प को दोहराया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रेल प्रशासन की ओर से मंडल स्तर पर पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
आयोजित मंडल परिषद की बैठक में 13 ब्रांचो के संग्रामी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण भी बड़ी संख्या में भाग लिए। बैठक में केंद्रीय परिषद से महामंत्री मुनींद्र सैकिया, दिगंतो बड़वा, पी एस ढिल्लन, अंजन आचार्य, रजनीश कुमार तथा कटिहार मंडल परिषद के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।इस संबंध में यूनियन के मीडिया प्रभारी मोहन लाल गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम तक मंडल परिषद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, कार्यकारिणी अध्यक्ष रूपेश कुमार, मनीष कुमार , उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, सुनील कुमार गुप्ता , विजई प्रसाद , मंडल सचिव रजनीश कुमार , संयुक्त सचिव नवीन कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव , रमन कुमार , सहायक सचिव अरविंद कुमार पासवान, अनुराग कुमार ,अनिल कुमार, एस राय , अबीर पोद्दार , संगठन सचिव अजय कुमार सिंह , अनिल कुमार , ऑफिस सचिव सौरभ कुमार घोष, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मनोनीत हुए । वही सभी नवनिर्वाचित अधिकारी एवं सदस्यों को लोगो ने बधाई दीया। मौके पर यूनियन अधिकारियों के साथ रेल अधिकारी दल में डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य रेल।अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here