Home #katihar महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए कटिहार रेल मंडल ने की...

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए कटिहार रेल मंडल ने की पहल

54
0

रेल, फोटो है

कटिहार रेल मंडल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में आगंतुक तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई पहलों को स्टेशन पर लागू किया है। कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने आरपीएफ, जीआरपी और पर्याप्त रनिंग स्टाफ की एक मजबूत टीम के अलावा जिला पुलिस बल के साथ वॉलिंटियर, स्वयं सेवक आदि को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर तैनात किया गया है ताकि निर्बाध ट्रेन परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। वही वास्तविक समय की निगरानी और कुशल भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्टेशनों और मंडलों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जबकि इसके अतिरिक्त, चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है और यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और निकास द्वार पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। वही इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व से ही स्टेशन क्षेत्र में यात्री आश्रय सहित यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गोरतलब है की महाकुंभ के दौरान, देश भर से लगभग 50 करोड़ तीर्थयात्रियों ने भारतीय रेलवे द्वारा संचालित लगभग 13,000 ट्रेनों में यात्रा की है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कटिहार रेलमंडल से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त आधे दर्जन नियमित परिचालित ट्रेन से सभी श्रद्धालु यात्री सुगमतापूर्वक सुखद यात्रा सुनिश्चित कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here