Home #Katihar rail mandal महिला विकास मंच ने केक काट कर मनाया महिला दिवस

महिला विकास मंच ने केक काट कर मनाया महिला दिवस

33
0

ललियाही शिवाजीनगर स्थित मंच के कार्यालय में जिला अध्यक्षा रश्मि कुणाल के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से केक काटा इस अवसर पर एक आवाज एक आगाज नारी शक्ति जिन्दाबाद जय भवानी के नारों के साथ महिला दिवस पर महिलाओं के हित काम करने के लिए संकल्प लिया।इस अवसर पर श्रीमती रश्मि कुणाल ने कहा कि आजादी के 77 वर्षो के बाद भी महिलाएं गुलामी के दौर से नहीं निकली हैं देश भर में घरेलू हिंसा प्रताड़ना बलात्कार की शिकार हो रही हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में बालिका सुरक्षा गृह लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं भाग कर महिला विकास मंच से सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं,पिछले दिनों कटिहार के बालिका सुरक्षा गृह से लड़कियां भागी थीं जो पटना प्रदेश महिला विकास मंच के कार्यालय में पहुंच कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं।महिला विकास मंच के राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने उपरोक्त विषय की विस्तृत जानकारी फ़ोन पर दी हैं।श्रीमती कुणाल ने बताया कि जहां एक ओर कटिहार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है वहीं दूसरी ओर बालिका सुरक्षा गृह में कुछ तो गड़बड़ी है जो लड़कियां भाग रही हैं वहां रहने से इनकार कर रही हैं।पिछले दिनों भागी लड़कियों की गहराई से जाँच होनी चाहिए कैसे भागी और और किस तरह महिला विकास मंच के राज्य कार्यालय पटना पहुंची हैं क्या मामला है पूरी जांच हो।बालिका सुरक्षा गृह में गड़बड़ी हो रही है दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो। उन्होने बताया कि अप्रैल महीने में पीड़ित महिलाओं के लिए जिला में शिविर लगाया जाएगा पीड़ित महिलाओं को शामिल होने के लिए रथ के द्वारा सूचित किया जाएगा। श्रीमती रश्मि कुणाल ने कहा कि आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी चाहिए जिसके लिए महिला विकास मंच सड़कों पर उतरेगी। इस अवसर पर महिला विकास मंच की उपाध्यक्ष राखी यादव जिला प्रवक्ता अंजली कुमारी सचिव कुहेली डे बेबी शर्मा प्रवक्ता चम्पा देवी सोनी सिंह रेनू सिंह अर्चना सिंह खुशबू झा नताशा मिश्रा सोनी सिंह मधु दास अधिवक्ता प्रियंका कुमारी उषा वर्मा ज्योति झा माधवी रेनू सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here