कटिहार व्यवहार न्यायालय स्थित सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक भावमिनी विदाई समारोह आयोजित हुई। आयोजित विदाई समारोह में गुरुवार को कटिहार से स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश शर्मा, समरेंद्र गांधी, अनिल कुमार राम, रंजीत प्रसाद, एपीजे सत्यनारायण लाल सहन जी, सीजेएम रामचंद्र प्रसाद, एसीजीएम प्रवीण कुमार मालवीया, नेहा सिंह, डीएलएसए सचिव निशा कुमारी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जुवेनाइल बोर्ड राम मनोहर चौधरी को बुके देकर , माला पहनाकर न्यायिक अधिकारीयो द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी ने सभी न्यायिक अधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें कटिहार जजशिप की और से सभी को आगे के लिए शुभकामना दिया। जिला जज श्री त्रिपाठी ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग तो नौकरी का एक हिस्सा है। जिसमें आना-जाना लगा रहता है। फर्क सिर्फ यह पड़ता है कि वर्षों एक जगह पर एक साथ कार्य करने पर लगाव हो जाता है जो हमेशा अविस्मरणीय रहता है।
वही कटिहार जजशिप से तबादला होने पर सभी न्यायिक अधिकारी ने अपने अपने संबोधन में कहा कि कटिहार जजशिप में कार्य के दौरान उन्हें सभी का पूरा सहयोग मिला । जिससे शांतिपूर्ण और तनाव रहित होकर सबने कार्य किया। कटिहार में बार के स्वभाव एवं कार्यशैली की सभी अधिकारियों ने काफी तारीफ किया। यहां के लोगों और सहकर्मियों से मिले सहयोग उन्हें हमेशा याद रहेगा और वे कटिहार को कभी नहीं भूल पाएंगे।
वही बुधवार को कटिहार से तबादले होने के उपरांत कई न्यायिक अधिकारी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन रमन, अनंत कुमार, स्पेशल एक्साइज जज आनंद श्रीवास्तव, अमित राज, एसीजेएम विकास कुमार सिंह ने अपना अपना चार्ज दे दिया था। जबकि अन्य न्यायिक अधिकारीयो ने गुरुवार को अपना चार्ज दिया और कुछ शेष न्यायिक अधिकारी शुक्रवार को अपना चार्ज देंगे।
गोरतलब है की पटना उच्च न्यायालय द्वारा रूटीन तबादले के दौरान कटिहार जजशिप के अलग अलग पद पर तैनात कुल 15 न्यायिक अधिकारी का तबादला अलग अलग जगह पर किया है जबकि उनके बदले कुल 11 न्यायिक अधिकारी की कटिहार में पोस्टिंग की गई है। जबकि रेलवे मजिस्ट्रेट सहित अन्य रिक्त पद पर जल्द की नए न्यायिक अधिकारी की पोस्टिंग की जाएगी।
कटिहार में एक साथ दर्जनों न्यायिक अधिकारी का तबादला के दौरान आयोजित ऐतिहासिक विदाई समारोह में सभी न्यायिक अधिकारीयो को भावमिनी विदाई दी गई। मौके पर कटिहार जजशिप में वर्तमान पदस्थापित जिला जज महेंद्र प्रसाद, जिला जज सह स्पेशल जज पॉक्सो तेज प्रताप सिंह, अखिलेश पांडे, एसडीजेएम स्वस्ति यादव, न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट मोनिका मेहता सहित कई न्यायिक अधिकारी ने अपने अपने संबोधन में कहा कि कटिहार में एकसाथ कार्य करने के दौरान काफी अच्छी टीम बन गई थी। जिसमें शुरू से सभी का उन्हें काफी सहयोग मिलता था। जिसे वे हमेशा मिस करेंगे। आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर प्रधान जिला जज श्री त्रिपाठी के साथ प्रधान परिवार न्यायालय की नई मैडम जज के साथ कटिहार जजशिप के सभी न्यायिक अधिकारीगण मौजूद थे।
















