Home #katihar राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में 1575 मामलों का हुआ निपटारा।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में 1575 मामलों का हुआ निपटारा।

59
0

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में शनिवार को कटिहार न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर कुल 1575 मामलों का निपटारा किया गया।
इसका विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रचलित कर विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष सह द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष राय एवं अन्य प्राधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। वही मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय धृति जसलीन शर्मा ने इस लोक अदालत के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जहा वाद लंबे-लंबे समय तक चलते हैं। वही लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सामान्य मामले सुलह के आधार पर तुरंत निःशुल्क खत्म हो जाते हैं।
इस संबंध में डी एल एस ए सचिव सह अवर न्यायाधीश कमलेश सिंह देऊ ने बताया कि मामलों के निपटारे के लिए सब डिवीजन बारसोई सहित कुल 10 बेंच बनाए गए थे। जिसमें बैंक वसूली से संबंधित 768 मामलों का निपटारा हुआ। वहीं सेटलमेंट राशि 4करोड़ 55 लाख 23 हजार 178 रही।बीएसएनएल के 33 मामले वसूली 97 लाख 666 रही । अपराध के 193 नापतोल के एक बिजली के 75 वसूली राशि 2लाख 40000 वही रेलवे के संबंधित 503 मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया गया। समय-समय पर प्रभारी जिला जज श्री राय लोक अदालत के सचिव सहअवर न्यायाधीश कमलेश सिंह देव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आम लोगों को मामले का निपटारा करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए समय-समय पर बैंकों का निरीक्षण करते रहे। लोक अदालत को लेकर सचिव श्री देव के द्वारा पूछताछ केंद्र ,सुरक्षा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी। बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में है एडीजे आशुतोष राय के साथ , एडीजे तेज प्रताप सिंह , सब जज कुलदीप श्रीवास्तव, रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार, बारसोई आर एस पांडे, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका कुमारी, प्रीति कुमारी ,नारायण ठाकुर, अजीत कुमार शर्मा, हरीनकेश कुमार थे। लोक अदालत को लेकर सुबह से ही अच्छी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर कई पैनल अधिवक्ता के साथ प्राधिकार के प्रधान सहायक आशीष कुमार झा, विजय कुमार झा, सिंटू कुमार के अलावा रेल कोर्ट के अनुभवी बेंच क्लर्क नवीन कुमार आदि मौजूद थे। वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निष्पादन करने आए पक्षकार।काफी संतुष्ट नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here