देश की सुरक्षा को प्राथमिकता, बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट आदेश
पटना, 8 मई 2025:
देश की आंतरिक सुरक्षा और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। यह निर्णय 8 मई 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। इस आदेश की पुष्टि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार, पटना द्वारा की गई है और इसमें पुलिस महानिदेशक का अनुमोदन प्राप्त है।
जारी आदेश पत्र संख्या बल/01-बल-37-2017/61 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी, अन्यथा सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे। यह आदेश विधि-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दृष्टि से जारी किया गया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्देश सभी प्रमुख पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है, जिनमें महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (विभिन्न शाखाएं), क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे पुलिस, आर्थिक अपराध इकाई, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), प्रशिक्षण महकमे और विशेष सशस्त्र पुलिस इकाइयाँ शामिल हैं।
इसके साथ ही, सभी जिला स्तरीय वरीय पुलिस अधीक्षकों, विशेष शाखा के अधिकारियों, और प्रशिक्षण केंद्रों के प्राचार्यों को इस आदेश की सूचना दी गई है तथा त्वरित अनुपालन की अपेक्षा की गई है।
पुलिस महकमे के अंदर इस आदेश को लेकर सतर्कता का वातावरण है और यह संकेत मिल रहे हैं कि राज्य व केंद्र स्तर पर कोई संभावित सुरक्षा चुनौती को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय एहतियाती है और आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है l