Home #katihar कटिहार रेल मंडल की बड़ी खबर! आधे दर्जन ट्रेनें रद्द, जानिए पूरी...

कटिहार रेल मंडल की बड़ी खबर! आधे दर्जन ट्रेनें रद्द, जानिए पूरी जानकारी

41
0


इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन नंबर 15723 आगामी 12, 13 एवं 15 में को रद्द रहेगी जबकि सिलीगुड़ी जोगबनी ट्रेन नंबर 15724 आगामी 16 एवं 17 मई को रद्द रहेगी । वहीं कटिहार हावड़ा ट्रेन नंबर 15712 आगामी 12 मई और हावड़ा कटिहार ट्रेन नंबर 15711 आगामी 13 मई को रद्द रहेगी । इसी क्रम में कटिहार अमृतसर के बीच साप्ताहिक परिचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 आगामी 21 मई को और अमृतसर से कटिहार आने वाली ट्रेन नंबर 05735 आगामी 23 मई को रद्द रहेगी । इसके लिए रेल प्रशासन ने खेद प्रकट किया है और यात्रियों से अपील किया है की ट्रेन में चढ़ने के पूर्व टोल फ्री नंबर 139 में एक बार ट्रेन की वर्तमान स्थिति अवश्य कंफर्म कर ले एवं उसके बाद ही अपनी सुखद यात्रा को सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here