Home #katihar रेल एसपी हरि शंकर कुमार के निर्देश पर कटिहार में कड़ी सुरक्षा...

रेल एसपी हरि शंकर कुमार के निर्देश पर कटिहार में कड़ी सुरक्षा जांच शुरू

39
0

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत रेल एसपी हरि शंकर कुमार के दिशा निर्देश पर।सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा।रही है। एक और जहां स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट पर सुरक्षा व्यस्था को बढ़ा दिया गया है वहीं दूसरी और स्टेशन में यात्रियों को बैग स्कैन करने के बाद ही रेल पुलिस द्वारा प्रवेश करने दिया जा रहा है। यहां यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए रेल पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पहले लोग चोरी-छुपे रेलवे लाइन पार कर , किसी अन्य रस्ते से, पैदल पुल पार आदि कर स्टेशन पर पहुंच जाते थे। अब रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म पर जाने वालों पर भी कार्रवाई हाेगी। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ ने स्टेशन पर अवैध प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब स्टेशन पर कई जगह पर जवान गश्त करेंगे।
रेलवे लाइन के पास आरपीएफ के जवान गश्त करेंगे।कटिहार स्टेशन पर रेल एस पी सिंह शंकर कुमार ने शनिवार को आरपीएफ के अधिकारी के साथ संयुक्त चेक करते हुए कहा कि रेल पुलिस अलर्ट मोड में है। रेल छेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रेल पुलिस के अधिकारियों।द्वारा लगातार यात्रियों को लाउड स्पीकर से जागरूक करने आ प्रयास किया जा रहा है। वही इंटरनेशनल बोर्डर से सटे रहने के कारण सभी पुलिस अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अलर्ट रहते हुए रेल में सतर्कता पूर्वक कार्य करे और छोटे से छोटा बैग हो या कोई अन्य वस्तु या कोई यात्री सभी को स्कैन और जांच।करने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश करने दे। वही रेल एस पी श्री कुमार ने सिक्योरिटी कंट्रोल का नंबर की जानकारी देते हुए स्टेशन और प्लेटफार्म पर कार्यरत कुली, वेंडर, सफाईकर्मी, रेल कर्मी आदि को भी राष्ट्रीय हित में सहयोग करने की अपील किया है। इस अभियान में रेल एस पी श्री।कुमार के साथ रेल डीएसपी श्री अकेला, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, रेल पुलिस थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन , सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार सहित रेल पुलिस और आरपीएफ के कई सुरक्षा अधिकारी और जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here