Home #India #Nepal border भारत-नेपाल सीमा पर राहत की खबर! जोगबनी से जाम हटेगा, SSB ने...

भारत-नेपाल सीमा पर राहत की खबर! जोगबनी से जाम हटेगा, SSB ने उठाया बड़ा कदम

22
0

एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के सभागार में सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम
की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बॉर्डर गेट जोगबनी (लोक नायक जय प्रकाश नारायण द्वार जोगबनी) से भारी मात्रा में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन से लगने वाले जाम एवं भीड़ को नियंत्रित व कम करने के परिप्रेक्ष्य में उपायों पर चर्चा कि गई । तत्पश्चात, कमांडेंट, 56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को बैठक में भाग लेने हेतु आभार व्यक्त किया गया और कहा कि वर्तमान में मुख्य नाका गेट जोगबनी जो कि जोगबनी बाजार से सटा हुआ है और वहां पर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण मुख्य गेट जोगबनी के माध्यम से भारत से नेपाल तथा नेपाल से भारत आने-जाने वाले वाहनों एवं यात्रियों की जाँच के दौरान में वहाँ पर हमेशा जाम लगा रहता है जिससे आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसलिये भीड़ को नियंत्रित व कम करने के परिप्रेक्ष्य में उपायों पर चर्चा करने हेतु एकत्रित हुए हैं ताकि जोगबनी में लगने वाले जाम की समस्या से बचा जा सके साथ ही नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो । जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने इस संदर्भ में अपना विचार व्यक्त किया ।

कस्टम के अधिकारी ने पार्किंग की समस्या पर की चर्चा

सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क जोगबनी द्वारा यह कहा गया कि वाहन पार्किंग के लिये समुचित पार्किंग स्थान निर्धारित की जानी चाहिए क्योंकि, आम जनता को यह पता ही नहीं है कि उन्हें वाहन कहाँ लगाना चाहिये जिस कारण वे कहीं भी वाहन को खड़ा कर देते हैं और अनावश्यक जाम लग जाता है । कभी-कभी तो वाहनों का जाम सीमा शुल्क कार्यालय जोगबनी तक लग जाता है । इसलिये दुकानदारों को जागरुक करने का प्रयास करना चाहिए एवं नेपाल से आने वाले लोगों को यह भी बताया जाना चाहिए कि वाहन को नेपाल की तरफ पार्क करके आयें । वही व्यापार संघ जोगबनी के द्वारा यह कहा गया कि ठेला वालों को रोका जाये व आपातकालीन स्थिति में मरीज को लेकर जाने वाले एम्बुलेंस का आवागमन मुख्य गेट जोगबनी से चालू रखना आवश्यक है क्योंकि स्टेशन भी सामने है । तीन पहिया वाहनों को रोका जाये साथ ही ललित पथ को खोल दिया जाये जिससे भीड़ को यथासंभव कम किया जा सकता है ।
जिस पर कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगबनी के द्वारा कहा गया कि व्यापार संघ से सहयोग की आवश्यकता है उनके द्वारा ठेला वालों को रोका जाए तो अनावश्यक भीड़ पर काबू पाया जा सकता है । जिसपर व्यापार संघ अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि सशस्त्र सीमा बल, नगरपालिका एवं संबंधित प्रशासन के सहयोग से ठेला वालों को सड़क किनारे ठेला लगाने से रोका जाये इसमें व्यापार संघ हर संभव मदद करेगा ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के द्वारा कहा गया कि दुकानों के सामने यदि कोई ठेला खड़ा करता है तो उसकी शिकायत लेकर आप हमारे पास आयें हम आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे । सड़कों पर डिवाइडर लगाये जायें जिससे सड़कों पर जाम लगने से रोका जा सकता है । साथ ही कहा गया कि जोगबनी थाने के पास बहुत जमीन है वहाँ पर भी ठेला वालों को जगह दिया जा सकता है । जिसपर सेनानायक 56वीं वाहिनी के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि सभी ठेला वालों का पंजीकरण करवाया जाये और प्रशासन के द्वारा जो भी जगह दिया जाएगा वहाँ पर ठेला वालों को स्थानांतरित किया जाए । इसमें सभी से सहयोग अपेक्षित है ।
व्यापार संघ जोगबनी के सदस्य के द्वारा यह कहा गया कि सड़क परिवहन का माध्यम है न कि व्यापार का चार-चार जवानों की पैट्रोलिंग लगाई जाये और सघन नजर रखी जाये । नगरपालिका, जिला प्रशासन एवं एस.एस.बी. की जिम्मेवारी तय की जाये । रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाया जाये ताकि गलत करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके । नगरपालिका की जिम्मेवारी है कि समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जाये और पार्किंग शुल्क भी ली जाये ।
कमांडेंट, 56वीं वाहिनी द्वारा कहा गया कि सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा जब बी.सी.पी. गेट में वाहनों की चेकिंग की जाती है तो वाहन चेकिंग के दौरान आम नागरिक से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा की जाने वाली चेकिंग में सहयोग करें एवं इसे अन्यथा न लिया जाये ।

आंख अस्पताल के वाहन से लगती है लम्बी जाम

भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष के द्वारा यह कहा गया कि नेपाल से जो वाहन आते हैं उनमें से ज्यादातर गाड़ियाँ खाली आती हैं और एक ही समय पर बहुत सारे वाहनों के मूवमेंट के कारण एस.एस.बी. कार्मिकों को भी जाँच करने में कठिनाई परिलक्षित होती है । पहले इन वाहनों को नेपाल की तरफ ही पार्क करवाया जाता था लेकिन वर्तमान परिदृश्य में ये वाहन जोगबनी रेलवे स्टेशन तक आते-जाते हैं । इसके अलावा नेपाल में आँखों का अस्पताल बढ़ने के कारण भी नेपाल की गाड़ियों का आवागमन अधिक संख्या में होना शुरु हो चुका है । इसलिये यह जरुरी है कि नेपाल से आने वाले वाहनों को नेपाल के तरफ ही पार्क करवाया जाये । वही व्यापार संघ के सदस्य के द्वारा यह भी कहा गया कि बी.सी.पी. गेट पर आर-पार जाने वाला रास्ता टूटा-फूटा है जिसे पक्का करने की आवश्यकता है । इसपर कमांडेंट 56वीं वाहिनी द्वारा कहा गया कि इस विषय पर नेपाल और स्थानीय प्रशासन से समय-समय पर बात-चीत की जा रही है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ।
प्रबंधक, LPAI, ICP जोगबनी के द्वारा कहा गया कि पार्किंग एरिया को अलग किया जाये । वाहनों के हिसाब से पार्किंग बनाई जाये जैसे- दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिये अलग-अलग पार्किंग एरिया बनाये जायें ।
कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगबनी के द्वारा सुझाव दिया गया कि ठेला वालों द्वारा समाजिक उपद्रव फैलाने पर कार्रवाई की जाये क्योंकि BNS के तहत FIR दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा सकती है । जिसमें सभी संबंधित का सहयोग अपेक्षित है । इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज द्वारा पूर्णतः सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया ।
कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगबनी के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा बी.सी.पी. गेट के नजदीक सड़कों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जा रहा है जिसका कार्य 01 महीने के अंदर पूरा हो जायेगा । जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के द्वारा सुझाव दिया गया कि सड़क के बीचो-बीच decorated pole light with CCTV camera लगाने से सड़क पर डिवाइडर का भी काम करेगा । जिसका उपस्थित सभी लोगों के द्वारा समर्थन किया गया ।
अंत में बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों के द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर अपनी सहमति व्यक्त की गईः –
1) भीड़ को कम करने के लिए ठेला एवं रेहड़ी वाले को रोड के बीच में एवं दुकान के सामने ठेला न लगाने दिये जायें ।
2) मोटर साईकिल एवं अन्य वाहनों की समुचित रूप से पार्किंग करने के परिप्रेक्ष्य में marking कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
3) संबंधित प्रशासन को विश्वास में लेकर आम जनता के साथ व्यापार में लगे व्यापारी का आवश्यक सहयोग करने का यथासंभव प्रयास किया जाए जिससे की आम जनता को होने वाली परेशानी से निदान दिलाया जा सकें ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरन (LPAI) जोगबनी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित हुए 1. श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, उप-कमांडेंट 56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा, श्री सौरभ सिंह, सहायक कमांडेंट, 56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा,.श्री मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज,.श्री रत्नाकर यादव, प्रबंधक, LPAI, ICP जोगबनी,.श्री विकास श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क जोगबनी,.श्री सुधीर कुमार, अधीक्षक, सीमा शुल्क जोगबनी, राजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच,सुश्री मिनाक्षी कुमारी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगबनी, नगर परिषद अध्यक्षा, जोगबनी श्रीमति रानी देवी, सुनिल कुमार राय, अध्यक्ष, व्यापार संघ जोगबनी, श्री संजीव कुमार भगत, उपाध्यक्ष, व्यापार संघ
जोगबनी, कमल किशोर तापड़िया, कार्यकारी सदस्य, व्यापार संघ जोगबनी, मोशरफी हयात, सदस्य, व्यापार संघ जोगबनी और . दीपक अग्रवाल, सदस्य व्यापार संघ जोगबनी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here