Home #katihar दर्दनाक सड़क हादसा, हाईवा और आटों की आमने-सामने टक्कर में दो की...

दर्दनाक सड़क हादसा, हाईवा और आटों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, छह घायल

14
0


कटिहार जिला के प्राणपुर में  एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशियारी काली मंदिर के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने सामने से आ रहे आटों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हाईवा काफी तेज रफ्तार में था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। जैसे ही टेंपो सामने आया, हाईवा ने उसे सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मृतकों की पहचान शिक्षका सिंपल कुमारी एवं उसकी दो माह का मासूम  दुधमुँहे बेटे के रूप में हुई है । उक्त शिक्षिका प्राणपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला से वापस अपने बच्चे को लेकर कटिहार लौट रही थी । जबकि उसी स्कूल के दो शिक्षक संजीव गुप्ता और प्रशांत झा सहित आधा दर्जन लोग गंभीड़ रूप से घायल हो गए हैं। दोनो घायल शिक्षक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है ।हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है, जो मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय करने और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here