कटिहार, 18 मई 2025 : कटिहार प्रवर रेलवे संस्थान के प्रांगण में दिनांक 16 मई से 19 मई तक चलने वाली चतुर्थ जिला रैली का Grand Camp Fire मंडल रेल प्रबंधक सह जिला अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड श्री सुरेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सह उपाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ सह मुख्य जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड ए.पी.श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम सह जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड कुमार जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Grand Camp Fire समारोह के दौरान स्काउट, गाइड एवं कब-बुलबुल , स्काउट एवं गाइड, रोवर एवं रेजर के प्रतिभागियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही विभिन्न तरह कार्यक्रम भी किए गए,जिसमें प्रतिभागियों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया, रैली के दौरान कुल 8 टेंट लगाए गए हैं, जहां 120 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स लगातार तीन दिनों तक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे।
रैली का समापन 19 मई को किया जाएगा।
यह कार्यक्रम हर वर्ष रेलवे स्काउट एंड गाइड संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है, जो युवाओं में नेतृत्व, सेवा और अनुशासन की भावना विकसित करता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार मिश्रा(जिला संगठन आयुक्त), आलोक कुमारउप जिला आयुक्त), सामत पावलसचिव), अभिषेक कुमारजिला प्रशिक्षण आयुक्त), जयप्रकाश, कुमार सिंह(ग्रुप लीडर), रोहित कुमार प्रसाद(OYMS (District Codinetor), बीरेंद्र कुमार राम (H.W.B,RSL), निलेश कुमार,शिव प्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार,नैना कुमारी, निभा कुमारी ,बुलबुली, अन्नपूर्णा, दीपक कुमार, तनवीर आलम, अंकित कुमार, सुजीत कुमार, महावीर, अमित कुमार, चंचल कुमार, सोनू, मनीष सहित कई अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।