कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत स्टेट हाईवे 98 शहीद शुभम चौक गिट्टी लदी ट्रक पलट गया। चपेट में आने से रोड साईड में खड़ी एक ऑटो टोटो दब गया। ट्रक पलटते ही एसडीएम दीक्षित श्वेताम पुलिस अधिकारी पहुंचे। घटना मामले में कोई भी हताहत नहीं जांच में जुटी पुलिस गिट्टी लदी ट्रक स्टेट हाइवे 98 के रास्ते बलरामपुर जा रही थीं। निर्माधीन स्टेट हाइवे ट्रक पलट गया। जिसके चपेट में एक ऑटो और एक टोटो आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त बुलडोजर औए हाइड्रा की मदद से ट्रक को हटाया गया। इस घटना में ऑटो और टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो पुलिस घटनास्थल पहुंच कर पलटा हुआ ट्रक को कब्जे में ले लिया। वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम दीक्षित श्वेताम स्वयं पहुंचकर संवेदक इंजीनियर अभिलंब निर्देश दिए।
















