Home #Araria नशीले पदार्थ के साथ एसएसबी ने एक नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार ...

नशीले पदार्थ के साथ एसएसबी ने एक नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार  ।

19
0

 
 

जोगबनी नगरपरिषद के टिकुलिया में एसएसबी सी समवाय के जवानों ने गुप्त सूचना पर सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक का पहचान विराटनगर वार्ड 4 निवासी सुधीर कुमार खनाल पिता शंभू प्रसाद खनाल के रूप में
 हुई है । घटना बीती रात की बताई गई है । सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के अनुसार यह गिरफ्तारी टिकुलिया खजूरवाड़ी पथ पर हुई है । गुप्त सूचना पर उक्त युवक को चेक किया गया जिसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई है । उक्त अभियुक्त का एक साइन होंडा बाइक , एक मोबाइल बरामद किया गया है । गिरफ्तार युवक को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराकर जोगबनी थाना को सुपुर्द किया गया है । जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया एसएसबी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here