Home #katihar कटिहार के  कोढा थाना क्षेत्र मे बच्चा चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश  

कटिहार के  कोढा थाना क्षेत्र मे बच्चा चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश  

70
0

बेटा की चाहत में एक माँ बन गई अपराधी एक लाख रुपय में खरीद ली बच्चा चोर गिरोह से बेटा, जी हां एक ऐसा ही मामला जिले की कोढ़ा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए बच्चा बेचने वाले गिरोह के चार महिला सदस्य को एक लाख रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 16 मई को कोढ़ा थाना अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा से एक डेढ़ वर्ष के बच्चे को तीन चार महिला मिलकर एक लाख रुपया में बेच दिया गया है।  मामले की पूरी जाँच पड़ताल करने के उपरांत पता चला कि सोहागी खातून एवं मनवारा खातून के मिली भगत से जरीना खातून ने प्रभावती देवी को एक लाख रूपया में बच्चा को बेची है। मामले में थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि रुपया एवं बच्चा को बरामद कर उक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here