कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत।चौन्दी पंचायत क्षेत्र मध्य विद्यालय चौन्दी मुस्लिम टोला से एम एम जी एस वाई पथ तक बनने वाले मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क ढलाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लोगों को कीचड़ एवं धूल से मुक्ति मिलेगी, सड़क गुणवत्तापूर्ण बने इसको लेकर संवेदक एवं कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित देख रेख में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा , संवेदक बबलू चंद्र दास ने कहा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बारसोई के अंतर्गत किया जा रहा है, पीसीसी ढलाई के बाद आगे की सड़क के काली करण मजबूती कारण के साथ कार्य किया जा रहा।उन्होंने कहा कि यह सड़क 750 मीटर लंबी होगी जिसमें लगभग 68 लाख रुपए की लागत आएगी और यह बरसात के पूर्व ही बनकर तैयार हो जाएगा, स्थानीय ग्रामीणों ने कहा 2 महीने पूर्व का मामला सड़क बगल में जर्जर लकड़ी रखा हुआ था उसे पर ह्यम पाईप गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके मांग को लेकर ग्रामीण एवं काफी नाराजगी संवेदक ने तुरंत मुआवजा दे दी। स्थानीय ग्रामीणों में खुशी। भाकपा माले विधायक दल नेता कामरेड महबूब आलम ने कहा 65 बलरामपुर विधानसभा नंबर वन विधानसभा बनाने के मुख्यमंत्री के संपर्क में है। संघर्ष के साथ विकास हो रहा है। सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार संपर्क किया उनकी मांगों को देखते हुए इस सड़क कार्य को तेजी से किया जा रहा है, सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में तनवीर आलम, नैयर आलम, मोहम्मद दुलाल, फरीद आलम, सहित सैकड़ों लोगों में खुशी जाहिर करते विधायक को हार्दिक रूप से बधाई दी है।
















