रेल प्रशासन द्वारा गुवाहाटी से मां वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन के अवधि को 6 ट्रिप के लिए और बढ़ा दिया गया है।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी में श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। अब यह समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04605 को रेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार को 9.6.25 आगामी 14.07.25 जुलाई तक और ट्रेन नंबर 04606 को प्रत्येक शुक्रवार को 6.6.25 से 11.7.2025 तक के लिए एक्सटेंशन किया गया है जो समर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में अप डाउन में परिचालित निर्धारित तिथि में परिचालित होगी। जो सोमवार को गुवाहाटी से खुलकर मंगलवार को कटिहार सुबह 10 :00 बजे होते हुए आगे की और रवाना होगी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है। वही इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा अलग अलग रूट में आधा दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
















