Home #katihar कटिहार जिला कोर्ट में गूंजा नशामुक्ति का संदेश | DLSA और सामाजिक...

कटिहार जिला कोर्ट में गूंजा नशामुक्ति का संदेश | DLSA और सामाजिक सुरक्षा विभाग का संयुक्त प्रयास

29
0

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्त भारत अभियान के तहत न्यायालय में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।  जिसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला जज सह डीएलएसए अध्यक्ष हेमंत कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओ, कर्मियों कोमियो को एक शपथ दिलाई गई। प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र के ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए सभी को मिलकर देश के इस चुनौती को स्वीकार करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है।
  वही लोक अदालत के सचिव सह एसीजेएम कमलेश सिंह देवू ने बताया कि वर्तमान में भारत में नशीले पदार्थ का सेवन और इसकी लत एक जोखिम वाले नतीजों के रूप में सामने आई है। जो कि व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए एक खतरा बन गया है। जिसकी रोकथाम के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
   गोरतलब है की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटिहार के नए सचिव सह एसीजेएम कमलेश सिंह देवू के योगदान फलस्वरूप आए दिन लोक अदालत में अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।
  मौके पर प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय धृति जसलीन शर्मा, एडीजे प्रथम संदीप मिश्रा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, चेयरमैन लोक अदालत, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here