Home #katihar पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ता हाल सहित दर्जनों नए सुविधाओं...

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ता हाल सहित दर्जनों नए सुविधाओं का किया गया उद्घाटन

48
0

व्यवहार न्यायालय कटिहार में पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह और खतीम रेजा शनिवार की नव निर्मित अधिवक्ता हाल, न्यायालय प्रांगण में बने तीन ई सेवा केंद्र , एटीएम, कोर्ट कैंटीन, क्लाइंट सैड, हेल्प डेस्क भवन , वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम, स्टेनो रि मॉडलिंग रूम आदि का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किये। इसके अलावा दोनों न्यायमूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से सब डिवीजन बारसोई में भी ई सेवा केंद्र और लिटिगेंट टॉयलेट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान न्यायमूर्ति के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी , परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश धृति जसलीन शर्मा , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महानंद यादव , सचिव विजय कुमार झा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या अधिवक्ता उपस्थित थे।
 उद्घाटन के क्रम में पटना उच्च न्यायालय से आए दोनों माननीय न्यायमूर्ति ने।वृक्षारोपण भी किया।वही कोर्ट स्थित नव निर्मित कैंटीन के उद्घाटन के समय दोनों माननीय न्यायमूर्ति व जिला जज को यशस्वी कुमार के द्वारा साल ओढ़ाकर व बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। माननीय जस्टिस पुरेंदु सिंह कटिहार न्यायालय के निरीक्षक न्यायाधीश भी हैं। उद्घाटन के बाद न्यायमूर्ति ने सभी न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक करते हुए कार्यों का जायजा लिया और ई  केंद्र सेवा में संचालित कंप्यूटर पर अपडेट केश की जानकारी भी ली। न्यायालय को लेकर कई दिशा निर्देश भी प्रधान जिला जय श्री त्रिपाठी को दिए। कटिहार दौरे के क्रम में दोनों जस्टिस प्रधान जिला जज श्री त्रिपाठी के कार्यों से संतुष्ट दिखे ।
         इस अवसर पर प्रधान जिला जज श्री त्रिपाठी के साथ, पीजी मैडम के अलावा एपीजे अतुल कुमार पाठक , ए डीजे संदीप मिश्रा, आशुतोष राय, द्विजेंद्र तिवारी, सुनील सिंह, तेज प्रताप सिंह, अखिलेश पांडे, संजय कुमार, सौरभ सिंह, सीजीएम माधवी सिंह ,एसीजीएम मनीष कुमार, कमलेश कुमार देव, कुलदीप श्रीवास्तव , न्यायिक पदाधिकारी मोनिका कुमारी, मोनिका मेहता, रिंकेश कुमार, नारायण ठाकुर सहीत सभी न्यायिक प्राधिकारी व अधिवक्ता गण के अलावा जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नजारत के नाजिर ब्रह्मदेव मंडल रमण पाठक , विपुल कुमार राय , नीरज कुमार सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here