Home #katihar बिहार में शुरू हुआ गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान | DM कटिहार मनेश...

बिहार में शुरू हुआ गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान | DM कटिहार मनेश कुमार मीणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जानिए पूरी जानकारी

16
0

2025 विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एक बार फिर मतदाता सूची को साफ-सुथरा और सटीक बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है।
कटिहार के जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विशेष गहन पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जानिए कैसे BLO घर-घर जाकर करेगा सत्यापन और कैसे ऑनलाइन भी हो सकेगा फॉर्म सबमिट!

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसी के तहत राज्य में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का काम तेज़ी से किया जा रहा है।

DM कटिहार मनेश कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखकर की जा रही है। पिछली बार यह गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था।

मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए BLO (मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी) घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म देंगे, मदद करेंगे और कम से कम तीन बार जाकर फॉर्म संग्रह करने का प्रयास करेंगे।

चाहें तो मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं। लेकिन उनके दस्तावेजों का सत्यापन भी BLO द्वारा घर जाकर किया जाएगा।

BLO फॉर्म और दस्तावेज BLO/ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड करेंगे और फिर संबंधित ERO/AERO को जमा करेंगे।

कटिहार जिले में विधान सभावार BLO, पर्यवेक्षक और मतदान केंद्रों की नियुक्ति हो चुकी है। सभी राजनीतिक दलों को यह सूचना भेज दी गई है, ताकि कोई भी अपात्र मतदाता सूची में ना हो और सभी योग्य नागरिकों को मताधिकार मिल सके।

अगर आप 18 वर्ष के हो चुके हैं या आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो यह सुनहरा मौका है। अपने नजदीकी BLO से संपर्क करें और फॉर्म भरकर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here