Home #katihar राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर रेड क्रॉस सोसाइटी का...

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर रेड क्रॉस सोसाइटी का सम्मान समारोह

21
0

रेड क्रॉस सोसायटी कटिहार द्वारा 1 जुलाई 2025, मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर कटिहार रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनके समाज सेवा और पेशेवर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।अनिल चमरिया ने कहा कि डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट समाज के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने रेड क्रॉस की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि कम शुल्क में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना सराहनीय है।यह आयोजन डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान को सलाम करने के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था।इस कार्यक्रम के माध्यम से रेड क्रॉस ने एक बार फिर सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए इस आयोजन ने समाज में एकजुटता और सहयोग का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here