56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के द्वारा सुचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी बेला के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/5 के नजदीक भारत के तरफ से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे विभिन्न प्रकार के सामग्री को जब्त किया 56 वीं वाहिनी के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सीमा क्षेत्र से बेला बीओपी के द्वारा मुकेश खैनी-250 पाकेट,तुलसी रोयल जाफरानी जर्दा -77,रजनीगंधा पान मसाला4050, के साथ स्पेशल नाका टीम द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम आफिस फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया । वही नेपाल से भारत विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ की तस्करी के ला रहे दो व्यक्ति को बसमतिया बीओपी के द्वारा जब्त किया है सेनानायक ने बताया कि बसमतिया वार्ड नं 05 में भारतीय बोर्डर के भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/5 के नजदीक नेपाल से भारत के तरफ तस्करी कर ला नेपाली शराब-60 लीटर, नेपाली ब्रांड की बियर -08 कैन , व तस्करी में प्रयोग किए जा रहे दो मोटरसाइकिल को स्पेशल पेट्रोलिंग टीम के द्वारा जब्त किया गया है वही इस कार्यवाही में 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को सुपूर्द कर दिया गया ।