विराटनगर के वार्ड पुलिस कार्यालय में कार्यभार संभाले डीएसपी अनमोल खड़का से श्री हरि सत्संग समिति, भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारी ने बुधवार को परिचयात्मक मुलाकात कर कई अहम मुद्दे पर चर्चा किया, चर्चा के दौरान श्री हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखम चंद सरल ने विभिन्न प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के मुद्दे के तरफ ध्यानआकृष्ट करवाते हुए कहा कि सत्संग समिति के नेपाल चैप्टर भारत के तरह ही सीमा इलाके सहित नेपाल के ग्रामीण क्षेत्र में धर्म के प्रचार के लिए रथ यात्रा कर प्रतिदिन सत्संग का आयोजन करती है वही संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश साह स्वर्णकार ने कहा कि क्रिश्चियन मिशनरी के द्वारा धन के प्रलोभन में जबरन धर्म परिवर्तन करने की सूचना आती रहती है जिसपर सुक्षम निगरानी के लिए आग्रह किया वही इस भेट के दौरान भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने नेपाल से भारत में होने वाले मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए और सख्ती बरतने, भारत से नेपाल आने वाले पर्यटक सहित आम नागरिक से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने कई बार नियम व कानून की जानकारी नहीं होने पर त्रुटि के समय रियायत देने का आग्रह किया है जिसपर डीएसपी खड़का ने कहा कि प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने को लेकर नेपाल के कानून में भी सख्त कानूनी प्रवधान है ऐसी जानकारी मिलने पर सूचना साझा करने पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया है वही उन्होंने कहा कि इनके कार्य क्षेत्र में किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ,पुलिस अपराधी के प्रति पूरी तरह से सख्त है वही किसी भी पर्यटक या नेपाल आने वाले नागरिक को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी पुलिस टीम को ही निर्देश दिए गए हैं।