पूर्णिया स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि आज कोर्ट कंपाउंड स्थित मुख्तरखाना में मनाई गई जिसमें अधिवक्ताओं के अलादीन कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने किया तथा मंच का संचालन अधिवक्ता अरुण भास्कर उर्फ गौतम वर्मा ने किया
इस अवसर पर श्री गौतम वर्मा ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे हैं और बने रहेंगे आवश्यकता इस बात की है कि उनके जीवन से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले और उनके बताए हुए मार्गों पर चले अधिवक्ता अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि उनके जीवन में एक प्रसंग आया की स्वामी विवेकानंद बड़े ही जिज्ञासु किस्म के व्यक्ति थे एक बार विवेकानंद जी रामकृष्ण परमहंस के पास गए और किसी विषय को लेकर दोनों में काफी चर्चा हुई और उसे चर्चा के परिणाम स्वरूप स्वामी जी रामकृष्ण परमहंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपना गुरु मान लिया उन्होंने रामकृष्ण मिशन एवं बेलूर द मठ की स्थापना की थी अध्यक्ष भाषण में श्री दीपक ने कहा कि उन्होंने दुनिया को सुनने के महत्व से अवगत कराया था और और शिकागो में जो उनका भाषण हुआ वह भाषण आज भी युवा पीढ़ी याद करते हैं और देश को आज भी उन पर गर्व है इस अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार झा संजीव कुमार सिंहां सुशील चंद्र झा सुशील कुमार पप्पू सुभाष पाठक रजनी शाह मनोज झा प्रवीण पासवान अरुण यादव विजय कुमार वर्मा इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किया