घोर कलयुग सास बहु पर आरोप लगाई कि वहू मेरे पति पर डोरा डालती है , केंद के सदस्यों द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई और कहां गया की अगली तिथि में अपने पति को लेकर केंद्र में उपस्थित हो किंतु ना तो खुद केंद्र में उपस्थित हुई और न अपने पति को लाई दूसरी तिथि दिया गया तो बहू बताई कि वह पिछली तिथि को ही दिल्ली चली गई और जाते-जाते धमकी देती गई थी जमीन बिक्री कर दूंगी और तुम लोग को घर से बेदखल कर दूंगी।
आज ससुर केंद्र मे उपस्थित हुए और उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी का दिमाग खराब है ।
अपने खुद के बेटे को रुपया दे दे कर उसकी लत बिगाड़ दिया है उसे एक नंबर का शराबी बना दिया है बहु पर आरोप लगाती है कीतुमनेअपने पति को बिगार दिया है जबकि शादी के पहले से बेटा को शराब की लत लगा दी थी । बहू बताइ की सास मुझ पर बदचलन होने का आरोप लगाती है और कहती है कि
उनके पति को अपने कब्जे मैं कर ली हू ।
भला पति के रहते कोई पत्नी ऐसा कर सकती है क्या यह आरोप लगाकर वह मुझे अपने घर से निकाल बाहर कर दी है । मैं अपनी पति की आदत सुधार ने के लिए भरपूर कोशिश की । हार कर उसे नशा मुक्ति केंद्र मैं भी भेजी ।
वहां से आने के बाद फिर से सास ने रुपया दे दे कर उसे सुधरने नहीं दिया । मैं दो बार गर्भवती बनी किंतु पारिवारिक झमेले के कारण दोनों ही बार गर्भपात हो गया । मैं घुट घुट कर जी रही हूं ।
ये जाते-जाते है धमकी देते गई है कि जमीन बिक्री कर तूमहे घर से बेघर कर देंगे । केंद्र मैं दोनों पति पत्नी को मिल जुलकर रहने के लिए कहा तथा यह भी कहा की बिहार में शराब बंदी कानून लागू है इसलिए पति को शराब से दूर रखो । मामला मुफस्सिल थाना रानीपतरा के बियार पूर बस्ती की है ।