रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के कुशल मार्गदर्शन में रेल पुलिस ने बीते 20 जुलाई 2025 को जोगबनी निवासी महेश राम की हत्या की गुत्थी को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।
इस संबंध में रेल पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते 20 जुलाई को अररिया जिला निवासी मृतक महेश राम का गला सर सरा शव रेल पुलिस को प्राप्त हुआ था। जिस संदर्भ में जोगबनी रेल थाना में कांड संख्या 8/25 विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था । रेल पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एस आई टी का गठन कर निरंतर अनुश्रवण में घटना के संदर्भ में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिपित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जोगबनी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज और 27 वर्षीय अनिल सिंह शामिल है। जिनसे रेल पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना जुर्म को सिर्फ स्वीकार किया है बल्कि रेल पुलिस मे पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या मे उपयोग किए गए बेल्ट और मृतक का सैमसंग फोन और सीम कार्ड भी सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है।
रेल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है और गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की अपराधी के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इस उद्भेदन में रेल डीएसपी अरुण कुमार अकेला के नेतृत्व में रेल पुलिस द्वारा लगातार घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर रखा जा रहा था।गौरतलब है कि रेल पुलिस ने एक महीने के अंदर रेल में हुई मर्डर केस का मामले का न सिर्फ सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है बल्कि दोषियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने में भी सफलता हासिल कर एक रिकॉर्ड काम किया है।