Home #Katihar rail mandal कटिहार रेल मंडल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल पैदल...

कटिहार रेल मंडल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल पैदल रैली का आयोजन

9
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चल रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष में डीआरएससी स्पोर्ट्स विभाग के तरफ से मंगलवार को एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एक विशाल पैदल रैली निकाली गई। जो डीआरएम कार्यालय से शुरू होकर रेल परिसर का भ्रमण करते हुए कटिहार स्टेशन पर समाप्त हुई। इस संबंध में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और चल रहे हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को लेकर जागरूकता हेतु ये पैदल रैली निकाली गई है। इस अभियान का दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज में निहित मूल्यों को सुदृढ़ करना है। हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक प्रमुख पहल है।जो नागरिकों को अपने घरों कार्य स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है और तिरंगा के साथ भावनात्मक बंधन को मजबूत करती है।
वही ये स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान भी करती है और देशभर में व्याप्त देश भक्ति की भावना के अनुरूप अपने लोगों में देशभक्ति की नई भावना भी प्रेरित करती है। तिरंगा यात्रा के दौरान दर्जनों रेलकर्मी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर निकले।
वही एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक साइकिल रैली का भी रेल परिसर में आयोजन किया गया था । रेल मंडल में लगातार रेलवे बोर्ड के निर्देश पर जागरूकता की दिशा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं ।
इस आयोजन में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव , आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह सहित कटिहार रेल मंडल के सभी विभागों के रेल अधिकारी और रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here