Home #katihar बरारी पुलिस ने गृहभेदन कांड का किया उद्वेदन SP ने प्रेस वार्ता...

बरारी पुलिस ने गृहभेदन कांड का किया उद्वेदन SP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

5
0

बिहार के कटिहार जिला के बरारी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां बरारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बड़ी चोरी की वारदात का उद्वेदन किया है, जिसकी जानकारी कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बरारी थाने में प्रेस वार्ता कर दी है।आपको बता दे कि बीते 1 जुलाई को बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत निवासी परमजीत सिंह उर्फ परविंदर सिंह अपने बच्चों के नामांकन हेतु राजस्थान गए हुए थे। इसी बीच बंद पड़े घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया,और ताला तोड़कर 4 लाख 50 हजार रुपए कैश और 16 भर सोना एवं चांदी का जेवरात लेकर फरार हो गए थे। मामला की गंभीरता को देखते हुए,कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किए। जिसके बाद गठित छापेमारी दल ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी संजय यादव उर्फ फुचवा यादव साकिन तेरारी टोला बरारी थाना और मोहम्मद जुल्लू साकिन मायामारी थाना अमदाबाद जिला कटिहार को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर सोनार विष्णु कुमार साकिन सोनार पट्टी थाना बरारी को भी गिरफ्तार किया गया।वही गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 70.9 ग्राम सोना, 800 ग्राम चांदी,चांदी जैसा हाथ/पैर का बाला 6 जोड़ा, चांदी जैसा 5 सिक्का, 5 लाख 40 हजार रुपए नगदी, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, पांच मोबाइल, गैस सिलेंडर,लोहे का कटर तथा अन्य कई सामान बरामद हुई है। वही इस घटना में गिरफ्तार फूचो यादव का काफी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।संजय यादव उर्फ फूचो यादव  पर बरारी थाना,सेमापुर थाना, कोढ़ा थाना,फलका थाना,टिकापट्टी थाना, रुपौली पूर्णिया थाना, आजमनगर थाना में कुल 14 मामले चोरी और आर्म्स एक्ट के दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here