Home #Katihar rail mandal रेलवे ऑफीसर्स कल्ब में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति के गीतों पर...

रेलवे ऑफीसर्स कल्ब में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति के गीतों पर झूमे लोग

5
0

कटिहार रेलवे अंतर्गत 79 वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की संध्या रेलवे ऑफिसर्स क्लब में बडा खाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिस दौरान संगीत की स्वर लहरियों के साथ आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरपीएफ सीआईबी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित अन्य कलाकारों ने कई देश भक्ति गीत , कथक नृत्य आदि कार्यकर्म प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
जिसमें डीआरएम किरेन्द्र नाराह सहित जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, रेलवे मैजिस्ट्रेट विकास कुमार, रेल एस पी हरि शंकर कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, रेल महिला समिति अध्यक्षा निवेदिता नाराह, आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस, सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, डीसीएम संगीता मीणा मुख्य रूप से मौजूद थे । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूबसूरती देखते ही बन रही थी ।
आयोजित कार्यक्रम में कटिहार रेलमंडल के रेल और जिला के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा सभी आगंतुक मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर डीआरएम किरेन्द्र नाराह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
आरपीएफ द्वारा आयोजित बडा खाना के इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए एक विशाल भोज का भी आयोजन किया गया था । जिसका सभी लोगों ने भरपूर लूत्फ उठाया। इस क्रम में पूरे रेलवे ऑफिसर्स क्लब को दुल्हन की तरह सजाया गया था।आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार सहित अन्य सुरक्षा अधिकारियों की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here