बिहार के कटिहार में आज गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के तीगछिया कृषि बाजार समिति कटिहार स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम से चावल की कालाबाजारी का मामला तब उजागर हुआ है जब गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम अलोक चंद चौधरी दलबल के साथ गोदाम पहुंचे उनके पहुंचते ही गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई । गाड़ी से उतरते ही एसडीएम गोदाम के अंदर पहुंचे तो
पहले जांच में यह पाया गया कि गोडाउन में ना AGM मौजूद थे नही मार्केटिंग ऑफिसर उनकी अनुपस्थिति में सारा खेल चल रहा था।
दोनों युवक से पूछताछ के क्रम में पहले युवक एजीएम का निजी ड्राइवर ऋषि की स्विफ्ट डिजायर से 3 लाख कैश बरामद किया गया।
इसके बारे में उसने बताया कि यह कैश AGM धर्म प्रसाद के ससुर जी ने उन्हें दिया था।
वही दूसरा युवक जो गोदाम में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है सोनाली निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव जो कालाबाजारी में सन लिप्त पाया गया।
जांच के क्रम में यह पाया गया की 2950 मेट्रिक टन अनाज में से लगभग 350 मेट्रिक टन अनाज गोदाम में कम पाया गया।
वही गोदाम में रखें चावल की बोरियों देर में से दो बोरियों में चावल की जगह इट भरा हुआ था जिसे बाहर निकल गया जिसका वजन लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबोरी के बराबर था।
एसडीएम अलोकचंद चौधरी ने मामले को लेकर बताया कि बीते कई दिनों से चावल की कालाबाजारी की बात सामने आ रही थी जिसे लेकर आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो इस कार्य में संलिप्त दो युवक को हिरासत में लिया गया है । अब आगे जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें कौन-कौन लोग सन लिप्त हैं फिलहाल दूर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।