Home #India #Nepal border 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के अहमद अली, सराजुल व...

108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के अहमद अली, सराजुल व रूबी खातून नेपाल में गिरफ्तार

0
6

जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के जोगबनी विराटनगर सड़क के मलाया रोड से जोगबनी के दो पुरुष व एक महिला ब्राउन शुगर के कारोबारी को नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या साढ़े 5 बजे सूचना के आधार पर इन सभी को तलाशी की गई तलाशी के दौरान जोगबनी निवासी 39 वर्षीय अहमद अली के पास से छुपा कर रखे गए ब्राउन शुगर बरामद किया गया। वही इसके निशानदेही पर 51वर्षीय मोहमद सराजुल व 35 वर्षीया रुबी खातुन की भी गिरफ्तारी की गई है। प्रारम्भिक इन लोगो के द्वारा जोगबनी से ब्राउन शुगर लाकर नेपाल में बेचने की बात स्वीकार करने की बात नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर के अधिकारी ने जानकारी दी है। गिरफ्तार तीनों कारोबारी के बयान व मोबाइल फोन में रहे प्रमाण के आधार पर अन्य कारोबारी की तलाश शुरू करने की बात कही है वही इन तीनों को आगे की कार्यवाही के लिए इलाका पुलिस कार्यालय रानी के सुपुर्द किया गया है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here