Home #Katihar rail mandal कटिहार रेलमंडल: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों का औचक निरीक्षण

कटिहार रेलमंडल: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों का औचक निरीक्षण

17
0


कटिहार रेलमंडल अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को रेल अधिकारियों द्वारा रेल यात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण आहार उपलब्ध कराने की दिशा में औचक निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए गए।
कटिहार रेलमंडल में डीसीएम संगीता मीणा द्वारा ‘स्वच्छ आहार’ अभियान के दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार , बेस किचेन, रेस्ट हाउस के अलावा स्टेशन के स्टॉलों पर खानपान सामग्री की जांच की गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान स्टेशनों पर चालित केटरिंग स्टॉल एवं ट्रॉलियों पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की सघन जांच की गई। इसके अलावा स्टाफ के निजी स्वच्छता और मेडिकल आदि की भी जांच करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके चेकिंग के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पैन्ट्री कार में उपयोग मे लाई जा रही सामग्री एवं उपकरणों की भी जांच की गई। डीसीएम संगीता मीणा द्वारा साफ सफ़ाई और खाने की गुणवत्ता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी ट्रेन के पैन्ट्रीकार मैनेजर को दिए गए। गौरतलब है कि भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के साथ उनके सुरक्षित और हाइजीनिक खान पान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here