Home #Katihar rail mandal कटिहार जंक्शन पर लिफ्ट खराब, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी।

कटिहार जंक्शन पर लिफ्ट खराब, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी।

18
0

कटिहार स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर लगाई गई लिफ्ट इन दिनों खराब पड़ी है। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को सीढ़ियों से आना-जाना मजबूरी बन गया है।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा लगाए गए लिफ्ट अक्सर या तो काम नहीं करती, या फिर बीच में ही बंद हो जाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है। जबकि एक्सलेटर भी कई बार ट्रेन के समय बंद रहता है।
वही रेलवे सूत्रों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद है और मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। लेकिन यात्रियों का कहना है कि यह “जल्द” कभी आता ही नहीं।
यात्रियों ने रेल प्रशासन से उपरोक्त सेवा को जल्द ही पुनः बहाल हेतु मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here