Home #Katihar rail mandal बारिश में जलमग्न हुआ कटिहार रेल परिसर, ट्रैक पर चढ़ा पानी, यात्री...

बारिश में जलमग्न हुआ कटिहार रेल परिसर, ट्रैक पर चढ़ा पानी, यात्री बेहाल

17
0

कटिहार में लगातार हो रही बारिश ने कटिहार रेल परिसर को पानी-पानी कर दिया। स्टेशन के अंदरूनी हिस्सों से लेकर रेलवे ट्रैक तक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे ट्रेनों के समय पर संचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।
वही स्टेशन परिसर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यात्रियों को आवागमन और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें बारिश में सवारी नहीं मिलने के कारण सामान लेकर पानी में ही चलना पड़ा, जिससे उनका सफर और भी कठिन हो गया।
इस स्थिति को देखते हुए सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और रेल में जलजमाव और सफाई का निरीक्षण करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में जलजमाव की समस्या से बचने के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्थायी समाधान पर काम किया जा रहा है। वही यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील करते हुए स्टेशन और रेल परिसर में सफाई व्यवस्था बहाल रखने की दिशा में कई दिशा निर्देश दिए। वही रेल परिसर से बारिश के रुकने के कुछ ही घंटे बाद धीरे धीरे पानी का जलजमाव कम होने लगा।परन्तु रेल में समुचित एक्जिट ड्रेन की व्यवस्था नहीं होने के कारण ये एक आम समस्या बन कर रह गई है।
स्थानीय यात्री राज कुमार वर्मा, गौरव केडिया, मो सोयल, पंकज गुप्ता , सोनम कुमारी, प्रीति गाइड आदि ने कहा, “हर साल यही हाल होता है। थोड़ी सी बारिश में स्टेशन तालाब बन जाता है। रेलवे को जल्द से जल्द इससे निपटने की योजना बनानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here