कटिहार रेल मंडल की डीसीएम संगीता मीणा ने रविवार को कटिहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर ही सफाई सुपरवाइजर की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था में तुरंत सुधार के निर्देश दिए।
वहीं डीसीएम संगीता मीणा ने स्टेशन और होल्डिंग एरिया में यात्रियों की समुचित सुविधा, अनाउंसमेंट सिस्टम, टिकट काउंटर की स्थिति तथा रिटायरिंग रूम की सफाई की भी जांच की। निरीक्षण के क्रम में डीसीएम मैडम ने सफाई विभाग को निर्देश दिया कि स्टेशन की छवि बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करे और रेल और स्टेशन में सफाई व्यवस्था को बनाएं रखे। गौरतलब है कि डीसीएम मैडम स्टेशन पर श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नियमित रूप में लगातार स्टेशन का निरक्षण कर रही है ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
मौके पर एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार सहित कई वाणिज्य कर्मी आदि मौजूद थे।
















