Home #katihar रेल क्षेत्र में सजा श्रद्धा का घाट, रेलकर्मियों ने रचा आस्था का...

रेल क्षेत्र में सजा श्रद्धा का घाट, रेलकर्मियों ने रचा आस्था का सुंदर दृश्य, छठ महापर्व की तैयारियाँ पूरी

19
0

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कटिहार रेल क्षेत्र में भी भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। कटिहार रेल क्षेत्र स्थित इमरजेंसी कॉलोनी , ओटी पारा, साहेब पारा, तेजा टोला, बघुवा बारी आदि कई स्थानों पर रेलकर्मियों ने स्वयं के प्रयास से सुंदर कृत्रिम घाट तैयार किया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छठ महापर्व की संगीत को लेकर चारों और श्रद्धा और आस्था का माहौल दिख रहा है। घाट को रंगीन लाइटों, पारंपरिक सजावट और फूलों से इस कदर सजाया गया है कि देखते ही श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है। वहीं कृत्रिम घाटों को रेलवे परिवार की महिलाओं ने मिलकर पारंपरिक छठ गीतों की मधुर धुनों के बीच घाट की साफ-सफाई और सजावट में विशेष योगदान दिया।
रेलकर्मियों का कहना है कि ड्यूटी के बीच भी वे लोक आस्था के इस पर्व को पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मना रहे हैं। छठव्रतियों की सुविधा के लिए जल, सुरक्षा और प्रकाश की भी पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here