लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष इंतज़ाम किए थे। इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम किरेंद्र नराह ने सोमवार को अपने चैंबर में विशेष प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल मंडल से बीते 21 से 25 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन 30,000 से 35,000 श्रद्धालु कटिहार स्टेशन से मनिहारी गंगा स्नान के लिए पहुंचें थे। जिसके लिए रेल प्रशासन पहले से ही यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रति अलर्ट मोड में था जिसके परिणाम स्वरूप सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित गंगा स्नान किया और अपने अपने घर लौट गए।
वही छठ पूजा में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 5 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं, जिनसे टिकट लेने में यात्रियों को काफी आसानी हुई। इसके साथ ही एनजीओ की मदद से स्टेशन पर होल्डिंग एरिया और निशुल्क सेवा शिविर भी लगाए गए है।
डीआरएम श्री नराह ने बताया कि छठ पूजा को लेकर टिकट बुकिंग काउंटरों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती, महिला यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन और रेलवे ट्रैक स्थित छठ घाट ओर आरपीएफ व जीआरपी बलों की निगरानी को बढ़ा दिया गया है। वही स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों और सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी प्रकार की यात्रियों और श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो। डीआरएम श्री नराह ने कहा कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।
















