Home #Katihar rail mandal स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक सरदार वल्लभभाई पटेलकी 150वीं जयंती: कटिहार मंडल...

स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक सरदार वल्लभभाई पटेलकी 150वीं जयंती: कटिहार मंडल रेल कार्यालय में विशेष आयोजन

24
0

कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और देश के एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अत्यंत हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कीरेंद्र नरह, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अधिकारियों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता की शपथ” दिलाई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। इस दौड़ को मंडल रेल प्रबंधक कीरेंद्र नरह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में मंडल के सभी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न यूनियनों और एसोसिएशनों के प्रतिनिधि, साथ ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। एकता दौड़ का उद्देश्य सभी में राष्ट्र की एकता, सौहार्द और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना था। इस आयोजन ने उपस्थित सभी लोगों में नई ऊर्जा, देशप्रेम और एकजुटता की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल के सभी विभागों के शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, यूनियनों एवं संघों के प्रतिनिधि, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य सहित बड़ी संख्या में रेल परिवार के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here