Home #katihar कटिहार में चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार49 ग्राम सोना, 766 ग्राम चांदी,...

कटिहार में चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार49 ग्राम सोना, 766 ग्राम चांदी, ₹10 हजार नकद बरामद

18
0

कटिहार पुलिस ने 24 अक्टूबर को दर्ज हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 49.36 ग्राम सोने के आभूषण, 766 ग्राम चांदी के आभूषण, 10,000 रुपये नकद, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह मामला 24 अक्टूबर को नगर थाना में शुभम जायसवाल, पिता निरंजन प्रसाद जायसवाल, निवासी गामी टोला वार्ड संख्या 27 द्वारा दर्ज कराया गया था। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि वे अपने पिता के इलाज के लिए सिलीगुड़ी गए हुए थे। 23 अक्टूबर की रात जब वे घर लौटे, तो पाया कि अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा और ताला तोड़कर भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण और नकद राशि चोरी कर ली थी।
कांड की गंभीरता को देखते हुए, कटिहार पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी सहयोग के आधार पर सत्संग मंदिर नहर के पास छापेमारी कर 25 वर्षीय बंटी खान, पिता बदरू जमा खान, निवासी सत्संग मंदिर बैगन वार्ड संख्या 24 को गिरफ्तार किया।
बंटी खान से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर, रामपाड़ा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मुसाहिद को गिरफ्तार किया गया। बंटी खान ने चोरी का सामान 35 वर्षीय शबाना खातून के पास रखने की बात बताई, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुसाहिद की निशानदेही पर 25 वर्षीय सोहन कुमार, पिता गोपाल शाह, निवासी रामपुर मिस्त्री ओला, नगर थाना को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने बयान में गामी टोला में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 49.36 ग्राम सोने और 766 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, आभूषण बनाने और गलाने के उपकरण, 10,000 रुपये नकद सहित चोरी का अन्य सामान भी बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here